HOW TO MAKE HYDROPONIC NUTRIENT SOLUTION AT HOME / घर में हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट सोल्युशन कैसे बनाये !!

HOW TO MAKE HYDROPONIC NUTRIENT SOLUTION AT HOME / घर में हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट सोल्युशन कैसे बनाये !!


Hydroponic Nutrient Formula

एक प्लास्टिक का टब ले उसमे 4 लीटर आर ओ वाटर ले जिसका टीडीएस 0 – 150 ppm हो.

स्टेप 1 - अब टब में 2 ग्राम NPK 19-19-19 डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर ले।

स्टेप 2 - फिर 1 ग्राम मैग्नीसियम सलफेट (Magnesium Sulphate / Epsom Salt) डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर ले।

स्टेप 3 - फिर 2 ग्राम कैल्शियम नाइट्रेट ( Calcium Nitrate ) डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर ले।

स्टेप 4 – फिर 0.5 ग्राम माइक्रो नुट्रिएंट ( Micro nutrient ) डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर ले।

आपका हाइड्रोपोनिक नुट्रिएंट सोल्युशन बन कर तैयार है।  solution का tds और pH चेक कर ले। अगर आपको ज्यादा नुट्रिएंट सलूशन बनाना है तो same ratio में nutrient और पानी बढ़ा ले। जैसे जैसे प्लांट बढ़ता है वैसे वैसे हमें नुट्रिएंट सोल्युशन का tds बढ़ाना होता है। जबकि उसका pH same रहता है।

How to increase or decrease tds and pH of hydroponic nutrient solution. हाइड्रोपोनिक नुट्रिएंट सोल्युशन की TDS और pH को कैसे घटाएं और बढ़ाएं !!

pH घटाने के लिए आप सिट्रिक एसिड (Citric Acid) या फास्फोरिक एसिड ( Phoshforic acid / H3PO4 ) का प्रयोग कर सकते है।

pH बढ़ाने के लिए पोटैसियम हाइड्रो ऑक्साइड ( KOH ) का प्रयोग किया जाता है। 

Commercial grower फास्फोरिक एसिड का प्रयोग करते है इसमें फॉस्फोरस होता है जो पौधे के लिए फायदेमंद होता है।  आप फॉस्फोरिक बफर भी प्रयोग कर सकते है इससे pH बहुत varry नहीं करता है। 

टीडीएस घटाने के लिए आर ओ वाटर मिलाया जाता है

टीडीएस बढ़ाने के लिए हाई टीडीएस का नुट्रिएंट सलूशन बनाकर उसमे मिलाया जाता है TDS और pH हर plant की अलग अलग होती है।

आप ऑनलाइन शॉप से भी हाइड्रोपोनिक नुट्रिएंट सोल्युशन खरीद सकते है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://www.instamojo.com/hemanthydro

यहाँ Go Garden By Hemant Mishra Sir के Special Designed Nutrient मिलते है.  थोड़े महंगे है पर result बहुत अच्छा है

हेमंत सर amino और बैक्टीरिया वैगेरा npk में add करते है जिससे pH बहुत varry नहीं करता है,  plant का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जिससे plant pest attack से बच जाता है और flowering और fruiting बहुत अच्छी होती है। 




No comments :

Post a Comment